अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित : कई मुद्दों पर हुई चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल कार्यालय में अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से जुड़े राशन-किरासन एवं राशनकार्ड, रसोई गैस से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सभी सदस्यों के द्वारा चर्चा किया। बैठक में अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य सह प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर भूषण सिंह ने बैठक में कहा कि कस्टम मिल्ड चावल के द्वारा जयनगर,लदनियां,बासोपट्टी प्रखंड में चावल जो एसएफसी को अपूर्ति किया जा रहा है और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सड़ा-गाल चावल दिया जा रहा है।यह विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता दर्शाता है। इसे जांचोपरांत कार्रवाई करने और पूर्णावृत्ति पर रोक लगाने की मांग किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित चालू करने एवं अनुमंडल अस्पताल के डाक्टरों का प्रतिनियुक्ति समाप्त करा कर नियमित उपस्थिति कराने एवं अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने सहित पंचायती राज व्यवस्था के तहत विभिन्न पंचायतों में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यक्रमों में राजनीति दलों को दरकिनार करने की निन्दा की गई।
इस बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयनगर विपिन आशु एवं लदनियां/बासोपट्टी अमितेश कुमार, बिहार गोदाम प्रबन्धक जयनगर अमर सिंह, लदनियां मो हसन, जिला पार्षद सदस्य अंजली कुमारी, भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद झा, विधान पार्षद प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह, राजद के प्रदीप यादव, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उद्वव कुँवर,कुमार राणा प्रताप सिंह, जदयू के राजकुमार सिंह , अमरेश झा, लोजपा के प्रदीप पासवान सहित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिनिधि एवं रसोई गैस प्रबन्धक सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें