Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 24 September 2023

बिजली ठीक करने के समय करंट से युवक की मौत

 घर की बिजली ठीक करने के दौरान हादसा :  युवक की हुई मौत


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के सिराही गांव के घाट टोल के वार्ड संख्या-10 में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राम बली सहनी, पिता- चलित्तर सहनी, घर-वार्ड संख्या-10,घाट टोल,सिराही का निवासी के रूप में किया गया है।बताया जा रहा है कि युवक कटैया पंचायत का  पंच भी था।जानकारी के अनुसार, मृतक अपने घर का बिजली ठीक कर रहा था। उस दौरान बिजली नहीं था। युवक जैसे ही बिजली के नंगे तार को स्पर्श किया।अचानक बिजली आ गई। युवक करंट के चपेट में आ गया। घर के लोगों ने आनन फानन में युवक को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को घर पर लाते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की सूचना विधायक प्रतिनिधि संजय महतो को दिया गया।

विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के घर पर पहुंचकर आर्थिक सहायता किया।

 विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि घटना की सूचना बासोपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित बिजली विभाग को दी गई है।सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के लिए पहल की जारी है। मृतक युवक के तीन बेटे एवं एक बेटी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।