कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति : धू-धूकर जल गई सारी सामग्री
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के विद्यापति चौक के नज़दीक कृष्णा रेडीमेड में देर रात आग लग जाने से कपड़ा दुकान धू-धू कर
जलकर राख हो गया। दुकान में लगी आग देखकर लोगों ने शोर किया और दुकान के मालिक को सूचना दी । जब तक दुकान का शटर खोलते तब तक लाखों का कपड़ा जल कर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना की पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में लाया गया। लेकिन दुकान में सजाया गया वस्त्र राख में बदल गया। इस घटना को लेकर दुकान मालिक श्रवण यादव ने बताया कि दुकान में कुल 11 लाख रुपया का वस्त्र एवं काउंटर सहित कई कीमती साड़ियां जल कर राख हो गई। श्रवण कुमार ने बताया कि इस घटना के मामले में बिस्फी थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करवा कर अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment