जयनगर बस्ती पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का हुआ शुभारंभ
साभार : सुमित कुमार राउत (जयनगर)
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत मधुबनी जिले के जयनगर बस्ती पंचायत में सोमवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया उपेंद्र साह एवं मंच संचालन सूर्यनाथ महासेठ ने किया।
प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करते हुए जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि बिना साफ सफाई के हम स्वस्थ नहीं रह सकते हैं। आसपास के गंदगी से ही अनेको प्रकार की बीमारियों का हमलोग शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार की योजना है कि गांव को स्वच्छ बनाया जाए। इसी उद्देश्य से लोहिया स्वच्छ अभियान फेज-2 के तहत पंचायतों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों से अपील किया कि प्रबंधन कार्य मे सहयोग करें, आपके सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है।
इस मौके पर जयनगर के बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता मित्र, ठेले और ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर पहुँच गीले और सूखे कचरे को एकत्रित करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि खुले में शौच नहीं करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।
इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कंचन कुमारी ने ग्रामीणों को बताई कि अपने अपने घरों में गीला कचरे को हरे रंग की डब्बा में एवं सूखे कचरे को नीले रंग के डब्बे में रखना है। आपके घर के पास स्वच्छता मित्र ठेले लेकर पहुंचेंगे। उस ठेले पर रखे गए नीले और हरे डब्बे में अपने घर के संबंधित डब्बे के कचरे को डाल देना है।
इस मौके पर जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार,बीडीओ राजीव रंजन,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कंचन कुमारी,जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह,सांसद प्रतिनिधि रामबाबू कामत,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,उप मुखिया उपेंद्र साह,वार्ड सदस्य सूर्यनाथ महासेठ,पप्पू मंडल,पवन सिंह,कपिलदेव सिंह,देव कुमार यादव
सहित अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment