Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

पुलिस जीप की चपेट में आने से दंपति समेत तीन घायल

 पुलिस वाहन की चपेट में आने से दंपति समेत तीन घायल : सीसीटीवी में घटना कैद 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन के पास कृष्ण जन्माष्टमी का दर्शन एवं पूजा कर बाईक से लौटने की तैयारी में सड़क किनारे खड़े एक दंपति को गश्ती के लिए निकले अनियंत्रित पुलिस वाहन ने जबरदस्त रूप से ठोकर मार दिया , जिसमें पति-पत्नी समेत तीन अन्य घायल हो गये ।बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की हालत गंभीर है ।उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया,सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी प्राथमिक उपचार के बाद दंपति को डीएमसीएच रेफर कर दिया । स्थिति गंभीर देखते हुए दंपति के परिजन निजी हॉस्पिटल में दोनों का इलाज़ चल रहा है । इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूजा पंडाल के गेट के पास दंपति खड़े थे । उसी दौरान अनियंत्रित पुलिस वाहन ने जबरदस्त तरीक़े से ठोकर मार दिया जिसमें दंपति के अलावा अन्य तीन लोग घायल हो गये ।इधर घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया अफरातफरी का माहौल हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का वाहन ड्राइवर नहीं, बल्कि कोई एसआई चला रहा था । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस के साथ काफी देर तक नोकझोंक और गाली गलौज होने की सूचना प्राप्त हुई है ।इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया है ।वहीं उच्च पदाधिकारियों के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड