जदयू ने राज्यव्यापी जातीय जनगणना के विरोधी भाजपा का किया पोल खोल हल्ला बोल, निकाला मशाल जुलूस
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाति आधारित गणना के विरोधी भाजपा के पोल खोल हल्ला बोल अभियान के तहत मसाल जुलूस निकाला।
जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता अपने-अपने हाथ में जलता हुआ मसाल लिए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए बाजार में प्रदर्शन किया।
मसाल जुलूस पुरे शहर भर में किया गया।
वहां मौजूद कार्यकर्ताओं समेत लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य की नीतीश सरकार जाति गणना करवाकर लोगों को लाभ देना चाह रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर इसमें अड़ंगा लगा रही है। इससे वे लोग अब रुकने वाले नहीं हैं।
इस प्रदर्शन में पार्टी के विधानसभा प्रभारी शिवनन्दन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बचनु मंडल, धर्मेंद्र साह, प्रदीप कुमार, संजीव झा, राज्य परिषद सदस्य डॉ. अमरनाथ झा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेश मिश्र, शम्भू राय, संतोष चौधरी, जोगी राम, प्रहलाद पासवान, प्रेम शंकर राय, फिरन चौधरी, अशोक पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस मसाल जुलूस में शामिल थे।
No comments:
Post a Comment