Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

बिहार ग्राम रक्षा दल द्वारा धरना-प्रदर्शन

 बिहार ग्राम रक्षा दल ने किया धरना प्रदर्शन 



साभार : सुमित कुमार राउत




बिहार ग्राम रक्षा दल जिला मधुबनी के बैनर तले झंझारपुर बाजार में बिहार ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के द्वारा मोटर साइकिल रैली के माध्यम से तिंरगा लहराते हुए मानदेय एवं स्थायीकरण की मांगों को लेकर सरकार, प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया गया l वंदे मातरम् भारत माता की जय, हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो, ग्राम रक्षा दल जिंदाबाद,जिला प्रशासन जिंदाबाद, ग्राम रक्षा दल को मानदेय एवं स्थायीकरण करना होगा,इत्यादि नारे लगाए गए, शहर में सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल रैली निकाली गई और भ्रमण करते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंची, जहां सभा में तब्दील हो गई l सभा को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण नहीं किया गया तो सरकार का विरोध करने को बाध्य होंगे ; क्योंकि ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के द्वारा वर्षों से बिल्कुल ही गांधीवादी तरीके से  बिहार के लाखों नौजवानों को मानदेय एवं स्थायीकरण को लेकर सड़क से संसद तक आंदोलनरत हैं l लेकिन बिहार सरकार के द्वारा अभितक संज्ञान नहीं लेना बहुत ही आश्चर्य की बात है ; जबकि अन्य संगठनों के प्रति बिहार सरकार का रवैया बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ।जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने कहा कि हम ग्राम रक्षा दल के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते आ रहे हैं, जो सर्व विदित है, बिहार में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ग्राम रक्षा दल को मजबूत करना चाहिए, क्योंकि आए दिन चोरी, डकैती आम बात हो गई हैं l हम ग्राम रक्षा दल के लोग प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं,ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके l बिहार सरकार की जो भी योजनाऐं हैं, उसे धरातल पर उतारने के लिए ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के चहरे पर मुस्कान जरूरी हैं l

  विदित हो कि पंचायत सरकार भवन में सुरक्षाकर्मी एवम  स्वच्छताकर्मी बहाली की जो बिहार सरकार की योजनाऐं हैं,उसमें ग्राम रक्षा दल के सदस्य को प्राथमिकता दिया जाय, बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत के नेतृत्व में  अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर को मानदेय एवम स्थायीकरण को लेकर मांग पत्र समर्पित किया, जो महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित किया गया है, इस कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार, सदा शिव ठाकुर, राम सोगारथ यादव, अनिल पासवान,देव चन्द्र प्रसाद, लीलाधर यादव, यादव, दिनेश पासवान, अमरेन्द्र कुमार यादव, सुमन महतो, श्याम राम, अजय कुमार साह, रंजन कुमार, जीवछ राम, जयराम पासवान, हरिनाथ पासवान, मोo लालबाबू राकेश दास, छोटू पासवान, कृष्ण मोहन सिंह,  चलित्तर राम, मोo अबुल मंसूरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवानों ने भाग लिया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।