रेल ट्रैक पर सिर कटी लाश मिली : शिनाख्त करना जारी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के पंडौल रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या-7/27 के पास गुरुवार को शाम 6 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। स्थानीय लोगों ने बताया है कि 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जो जयनगर से चलकर नई दिल्ली को जाती है, शाम करीब 6 बजे लाइन क्लियर नहीं रहने के कारण पंडौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रुकी। थोड़ी देर बाद ट्रेन गुजरने पर ट्रैक के पास सिर कटी लाश मिली। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पंडौल रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान दीप कुमार को दिया। आरपीएफ दीप कुमार ने ट्रैक के पास पहुँच कर लाश की तलाशी की। तलाशी करने के बाद मृतक के पॉकेट से कोई कागजात नहीं मिला और शव की पहचान नहीं हुई। उसके बाद आरपीएफ दीप कुमार ने घटना की सूचना मधुबनी स्टेशन के जीआरपी को दिया। मधुबनी से जीआरपी दल बल के साथ पंडौल रेलवे स्टेशन घटनास्थल पर पहुँचे। शव को रेलवे ट्रैक से हटा कर साइड करा दिया और रात करीब 9:30 शव को अपने कब्जे में लेकर पैसेंजर ट्रेन से मधुबनी जीआरपी थाना ले गए। मधुबनी स्टेशन के जीआरपी के लोगों ने बताया है कि आज शुक्रवार शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।ख़बर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हुई है। इस घटना से पंडौल रेलवे स्टेशन के आस-पास सनसनी फैली है।
No comments:
Post a Comment