Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 16 October 2023

विद्यालय की अतिक्रमित भूमि की शिकायत सीओ से

 एचएम ने सीओ से प्राथमिक विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण ग्रामीणों के द्वारा कर लिए जाने की शिकायत 



साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी जिले के लदनियां अंचल के कमतौलिया गांव में एनएच 227 किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण ग्रामीणों के द्वारा कर लिए जाने की शिकायत एचएम योगेन्द्र प्रसाद ने सीओ निशीथ नंदन से की है। आवेदन के अनुसार लोगों ने निजी उपयोग के लिए जमीन अतिक्रमित कर रखी है।

 शिकायती पत्र में कहा गया है कि विद्यालय परिसर में आसपास के लोगों के कारण कचड़े का अंबार लगा हुआ है। 

  उन्होंने शिवकुमार सहनी, मखन लाल सहनी, प्रदीप सहनी, सम्पति लाल सहनी को आरोपित किया है। इन लोगों ने निजी हित में विद्यालय परिसर में गुमटी लगा दी है , जिससे विद्यालय परिसर के आवागमन में असुविधा होती है।

उन्होंने सीओ से स्कूली छात्रों के हित में विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।