गुड्डू साह बने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के निवासी आभाष साह उर्फ़ गुड्डू साह को प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा मधुबनी जिला जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र के अनुमोदन पर नियुक्त किया गया है, जिस पर लोगों ने इन्हें शुभकामनायें दी हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि आभाष साह उर्फ़ गुड्डू साह के अंदर संगठन के प्रति निष्ठा,संघर्षशीलता,ईमानदारी,तेजस्विता एवं कर्मठता को देखते हुए मधुबनी जिला के जयनगर क्षेत्र का नगर अध्यक्ष मनोनित किया गया है, उम्मीद है कि वो संगठन को मजबूत करेंगें। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, के अपेक्षा अनुरूप स्थानीय स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगें।
इस अवसर पर आभाष साह उर्फ़ गुड्डू ने जिलाध्यक्ष मधुबनी एवं प्रखंड अध्यक्ष जयनगर को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए हर तरह से कार्य करेंगे और किसी भी समाज के लोगों के लिए कोई भी तकलीफ होगी, तो मैं हर वक्त उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने ने कहा नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।
बधाई देने वालों में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान,पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अनुरंजन सिंह,कपिलदेव साह,रविन्द्र पोद्दार,संजय साह एवं अन्य कई शामिल है।
No comments:
Post a Comment