Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 1 नवंबर 2023

डॉ. विनोद कुमार झा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावपूर्ण विदाई

 सेवानिवृत हुए डॉ विनोद झा  को दी गई भावपूर्ण विदाई 



सिटी रिपोर्टर : मधुबनी




 सदर अस्पताल के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर सदर अस्पताल स्थित एएनएम छात्रावास परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम का आयोजन जिला वेक्टर कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से किया गया। 


 विदाई समारोह की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने डॉ झा के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी डॉ. विनोद झा को ब्लड बैंक के प्रभारी के रूप में याद करेगी। 


उन्होंने कार्यकाल के दौरान कभी भी रक्त अधिकोष में ब्लड की कमी नहीं होने दिया ।

साथ ही इनके किए गए कार्यों की सराहना की वहीं कई वक्ताओं ने कहा की दिन के बाद रात और रात के बाद दिन जैसे प्रकृति का विधान है।


 वैसे ही जिस सेवा में कोई आदमी अपना योगदान देता है तो सेवानिवृति की तिथि उसी दिन तय हो जाती है।


:


विदित हो कि जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत प्रथम योगदान 18 मार्च 1988 से 11 मई 1988 तक चि. पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरगंज (बहादुरगंज ) पूर्णिया मे रहा, 13 मई 1988 से 14 मई 1990 तक चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा, 19 मई 1990 से  24 जून 1990 तक चिकित्सा पदाधिकारी सचिवालय पटना, 25 जून 1990 से 10 जून 1997 चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलुआही मधुबनी, 14 जून 1997 से 9 जुलाई 2002 तक चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुपरी सीतामढ़ी, 16 जुलाई 2002 से  31 मार्च 2005 तक चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदह महिशी सहरसा, 5 अप्रैल 2005 से  18 जून 2010 तक चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजान तारडीह दरभंगा, 19 जून 2010 से 9 नवंबर 2011 तक चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह दरभंगा, 11 नवंबर 2011 से  5 दिसंबर 2016 तक चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कलुआही मधुबनी, 6 दिसंबर 2016 से 31 अक्टूबर 2023 तक  चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलुआही मधुबनी एवं प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी रक्त केंद्र सदर अस्पताल मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ।


एमडीए राउंड में सहयोग के लिए सम्मानित हुए कर्मी 


जिले में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम व सर्वजन दवा वितरण(एमडीए)कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन व सहयोग करने के लिए सहयोगी संस्थाओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें डीपीओ पिरामल धीरज सिंह,सीफार के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम अमन कुमार सहित अन्य कर्मी को  को सम्मानित किया गया 


मौके पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 


स्वाथ्यकर्मियों के द्वारा 6 यूनिट रक्त का संग्रह का किया गया जिसमें जिसमें यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा सहित अन्य कर्मी ने रक्तदान किया गया ।

मौके पर  सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ,एसीएमओ डॉ आर के सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर, एनसीडीओ डॉ. एस. एन झा, डॉ कुणाल कौशल,डॉ. सी. के सिंह, यूनिसेफ एस. एम. सी प्रमोद कुमार झा सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।