Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

मोटर चालक यूनियन की बैठक आयोजित

 मोटर चालक यूनियन, जयनगर द्वारा बैठक आयोजित : विभिन्न मागों को लेकर 26 अक्टूबर को विशाल रैली निकालने का किया आव्हान


साभार : सुमित कुमार राउत



मधुबनी जिला के जयनगर के आईबी में मोटर चालक यूनियन, जयनगर के द्वारा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने किया, जिसमें दर्जनों चालकों ने भाग लिया। इस आम सभा में चालकों ने यूनियन की मजबूती के लिए सभी प्रकार के मोटर वाहन चलानेवाले चालकों को यूनियन में जोड़ने के साथ-साथ चालकों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। आम सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि रात-दिन जान जोखिम में डाल कर आम लोगों के साथ साथ सरकारी एवं गैर सरकारी व्यवस्था को संचालित करने में मोटर चालकों की अहम भूमिका निभाने वाले मोटर चालकों पर सड़क पर अपराधियों और प्रशासन के द्वारा अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है, तो दूसरी ओर सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर चालकों के परिजनों को मुआवजा देने में नाकाम है। सरकार, प्रशासन और आम अवाम को मोटर चालकों के प्रति अच्छी सोच बनाने की जरूरत की बात कही और चालकों को सुरक्षा प्रदान करने एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर चालकों के परिजनों को एक महीना के अंदर 25 लाख मुआवजा देने सहित अन्य समस्याओं को लेकर 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक संपर्क तथा चालकों का बैठक एवं ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार प्रसार अभियान चलाने और 26 अक्टूबर को सभी चालकों के द्वारा मोटर वाहनों के साथ विशाल रैली आयोजित करने का आह्वान किया गया।

इस आम सभा को अध्यक्ष सद्दाम इम्तियाज, अशोक गिरी, श्याम राय, मो. रजिया, श्रवण कुमार यादव, मो. हसन, बोध राय, राम भरोस, रहमतुल्ला, राजकुमार यादव, बेचन राम, अमर कुमार सहित अन्य चालकों ने संबोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड