Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

ट्रेकिंग के लिए NCC कैडेट्स श्रावस्ती रवाना

 ट्रेकिंग के लिए NCC कैडेट्स श्रावस्ती रवाना



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 30:10:2023



उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शहर श्रावस्ती में एनसीसी निदेशालय की ओर से कैडेटों के लिए ट्रेकिंग कैम्प का  आयोजन किया जा रहा है । एक सप्ताह तक चलनेवाले इस कोर्स में कई बटालियनों के एनसीसी कैडेट भाग लेंगे । ये सभी कैडेट पूरे जोशो-खरोश के साथ अपने ट्रेकिंग रुट पर निकलेंगे और निर्धारित अवधि में पैदल चलते हुए दूरी तय करेंगे । इसी क्रम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के 11 कैडेट्स 4 गोरखा राइफल्स के सूबेदार वीरेन्द्र गुरुंग एवं सेकंड अफसर मो.शमशीर के नेतृत्त्व में बीती शाम बड़े ही उत्साह के साथ श्रावस्ती के लिए निकले । ये सभी जाँबाज़ कैडेट हैं - हिमांशु कुमार, राहुल कुमार मण्डल, अजीत कुमार, राहुल कुमार शर्मा,मन्टुन कुमार, शुभनाथ झा, राम अधीन यादव, केशव यादव, करण कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मो.नसरुद्दीन । इनमें चार कैडेट जेडी एवं सात कैडेट एसडी के हैं । ट्रेकिंग के लिए उत्साह से भरपूर ये कैडेट्स श्रावस्ती पहुँचकर ट्रेक के लिए निकलेंगे । सेकंड अफसर मो.शमशीर ने बताया कि इस तरह के अभियानों से एनसीसी कैडेटों में साहसिक एवं रोमांचक यात्रा करने का जज़्बा तो पैदा होता ही है ; साथ ही एकता और अनुशासन में रहते हुए टीम वर्क करने की प्रेरणा भी मिलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।