ट्रेकिंग के लिए NCC कैडेट्स श्रावस्ती रवाना
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 30:10:2023
उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शहर श्रावस्ती में एनसीसी निदेशालय की ओर से कैडेटों के लिए ट्रेकिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । एक सप्ताह तक चलनेवाले इस कोर्स में कई बटालियनों के एनसीसी कैडेट भाग लेंगे । ये सभी कैडेट पूरे जोशो-खरोश के साथ अपने ट्रेकिंग रुट पर निकलेंगे और निर्धारित अवधि में पैदल चलते हुए दूरी तय करेंगे । इसी क्रम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के 11 कैडेट्स 4 गोरखा राइफल्स के सूबेदार वीरेन्द्र गुरुंग एवं सेकंड अफसर मो.शमशीर के नेतृत्त्व में बीती शाम बड़े ही उत्साह के साथ श्रावस्ती के लिए निकले । ये सभी जाँबाज़ कैडेट हैं - हिमांशु कुमार, राहुल कुमार मण्डल, अजीत कुमार, राहुल कुमार शर्मा,मन्टुन कुमार, शुभनाथ झा, राम अधीन यादव, केशव यादव, करण कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मो.नसरुद्दीन । इनमें चार कैडेट जेडी एवं सात कैडेट एसडी के हैं । ट्रेकिंग के लिए उत्साह से भरपूर ये कैडेट्स श्रावस्ती पहुँचकर ट्रेक के लिए निकलेंगे । सेकंड अफसर मो.शमशीर ने बताया कि इस तरह के अभियानों से एनसीसी कैडेटों में साहसिक एवं रोमांचक यात्रा करने का जज़्बा तो पैदा होता ही है ; साथ ही एकता और अनुशासन में रहते हुए टीम वर्क करने की प्रेरणा भी मिलती है ।
No comments:
Post a Comment