Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 29 October 2023

ट्रेकिंग के लिए NCC कैडेट्स श्रावस्ती रवाना

 ट्रेकिंग के लिए NCC कैडेट्स श्रावस्ती रवाना



रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 30:10:2023



उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शहर श्रावस्ती में एनसीसी निदेशालय की ओर से कैडेटों के लिए ट्रेकिंग कैम्प का  आयोजन किया जा रहा है । एक सप्ताह तक चलनेवाले इस कोर्स में कई बटालियनों के एनसीसी कैडेट भाग लेंगे । ये सभी कैडेट पूरे जोशो-खरोश के साथ अपने ट्रेकिंग रुट पर निकलेंगे और निर्धारित अवधि में पैदल चलते हुए दूरी तय करेंगे । इसी क्रम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के 11 कैडेट्स 4 गोरखा राइफल्स के सूबेदार वीरेन्द्र गुरुंग एवं सेकंड अफसर मो.शमशीर के नेतृत्त्व में बीती शाम बड़े ही उत्साह के साथ श्रावस्ती के लिए निकले । ये सभी जाँबाज़ कैडेट हैं - हिमांशु कुमार, राहुल कुमार मण्डल, अजीत कुमार, राहुल कुमार शर्मा,मन्टुन कुमार, शुभनाथ झा, राम अधीन यादव, केशव यादव, करण कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मो.नसरुद्दीन । इनमें चार कैडेट जेडी एवं सात कैडेट एसडी के हैं । ट्रेकिंग के लिए उत्साह से भरपूर ये कैडेट्स श्रावस्ती पहुँचकर ट्रेक के लिए निकलेंगे । सेकंड अफसर मो.शमशीर ने बताया कि इस तरह के अभियानों से एनसीसी कैडेटों में साहसिक एवं रोमांचक यात्रा करने का जज़्बा तो पैदा होता ही है ; साथ ही एकता और अनुशासन में रहते हुए टीम वर्क करने की प्रेरणा भी मिलती है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।