मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी की टीम ने हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया की टीम को 5 विकेट से हराया
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वाधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में टाउन क्रिकेट क्लब रेड की टीम ने हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया की टीम को 5 विकेट से हराया।
उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर चल रही लीग प्रतियोगिता में वुद्धवार को खेले गए मैच में हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 195 रन बनाया। किशन कुमार 32 रन ,आतिश कुमार 39 रन,हिफजुल्लाह 26 रन, हैप्पी राज 26 रन, अमित कुमार 12 रन1, प्रियांशु 11 रन बनाया।
टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी टीम के गेंदबाज चन्द्रेश ठाकुर और गौरव सिंह ने 2-2 विकेट , कादिर और लोकेश झा ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में1बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी की टीम 22 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया।अभिशेक 35 रन, गौरव सिंह 29 रन, प्रियन्त 47 रन, चन्द्रेश ठाकुर नाबाद 34 रन और अभिशेक नाबाद 14 रन बनाया।
हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया टीम के गेंदबाज किशन कुमार 3 विकेट और हैप्पी राज ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियन्त को अम्पायर अनिल कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अनिल कुमार, स्कोरर गौरव कुमार थे।
संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि कल गुरुवार को झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर वनाम नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच मैच होगा।
मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता, अजय कुमार झा, बड़ा बाबू सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment