Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 18 November 2023

सारस्वत साधना के शिखर पुरुष और सम्पूर्ण मिथिलांचल के गौरव थे म.म. डॉ. सर गंगानाथ झा : डॉ. जगदीश मिश्र

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

18:11:2023




मधुबनी जिला के पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत सरिसब-पाही में महामहोपाध्याय डॉ सर गंगा नाथ झा वाचनालय सरिसब पाही द्वारा गंगानाथ झा स्मृति पर्व मनाया गया।कार्यक्रम की अध्य्क्षता डॉ जगदीश मिश्र कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ जगदीश मिश्र,डॉ कर्नल एस के झा,मदन झा द्वारा सामूहिक रुप से  दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण मदन झा द्वारा दिया गया। उपस्थित वक्ता डॉ अजीत मिश्र, डॉ मायानाथ मिश्र, अमल कुमार झा,डॉ अनिल सिंह झा, प्रभानाथ मिश्र, डॉ एस के झा ने डॉ. झा की जीवनी पर चर्चा की । मंच संचालन अनुराग मिश्र द्वारा किया गया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था सचिव नवीन झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाचनालय के उपाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, उपसचिव पवन झा,विक्की मंडल, कोषाध्यक्ष डमरू नाथ झा, कमलेश झा, डॉ सुनीता झा,मनीष झा उधव, प्रमोद मंडल,रमन मंडल, रमेश ठाकुर, सतीश मंडल,अनुज झा आदि लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।