Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 23 November 2023

चंद्रवंशी समाज को एकजुट और सजग रहने की जरूरत

 चंद्रवंशी समाज को एकजुट एवं  सजग रहने की आवश्यकता है


जरासंध महाराज की जंयती समारोह आयोजित किया गया



धीरज गुप्ता (गया) 



गया।मगध सम्राट जरासंध जी महाराज जी की जयंती समारोह देव राम चंद्रवंशी न्यास भवन समीर तकिया में प्रति वर्षके तरह इस वर्ष भी एकादशी जेठान के दिन मनाया गया, न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उर्फ राहुल चंद्रवंशी के द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का देखरेख वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार उर्फ मंटू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए एवं सर्वप्रथम जरासंध की स्थापित प्रतिमा पर पुष्प माला एवं माँ जरादेवी पर गन्ना चढ़ा कर, पूजा पाठ और हवन किया गया। आगत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर देवराम चंद्रवंशी न्यास भवन के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा चंद्रवंशी समाज को एकजुट एवं  सजग रहने की आवश्यकता है । चंद्रवंशी समाज शिक्षा में विशेष रुचि लेकर शिक्षित बने एवं समाज के अग्रसर करने में अहम रोल अदा करें । चंद्रवंशी समाज सजग नहीं रहने के चलते बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित तरीके से राजनैतिक आर्थिक और शैक्षणिक  रूप से आरक्षण का लाभ से वंचित करने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के द्वारा दिए आरक्षण का व्यवस्था किया गया था और आरक्षण का लाभ भी ले रहे लेकिन बिहार सरकार के द्वारा समय-समय पर शैक्षणिक राजनीतिक आर्थिक रूप से मजबूत जातियों को अति पिछड़ा जाति को शामिल कर लिया गया है जिसके चलते राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक  रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है । जातीय गणना की गई । उस जातीय गणना में भी चंद्रवंशी समाज को कम दिखाया गया है, जबकि चंद्रवंशी समाज की आबादी 40 से 50 लाख की संख्या लगभग बिहार में है । 2020 के बिहार सरकार के मंत्रिमंडल  कोई भी चंद्रवंशी समाज को बिहार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं लिया गया और नहीं बोर्ड निगम के गठन मे किसी चंद्रवंशी समाज अध्यक्ष या सदस्य नहीं बनाया गया  चंद्रवंशी समाज राजनीतिक रूप से विधानमंडल में चंद्रवंशी समाज का एकमात्र सदस्य डॉ प्रेम कुमार हैं जो लगातार गया शहर से आठवीं बार चुनाव जीते आ रहे हैं एवं बिहार सरकार के कई विभागों मंत्री सहित नेता प्रतिपक्ष तक पद को सुशोभित कर चुके हैं , भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के श्रेणी में है लेकिन मंत्रिमंडल शामिल में नहीं कर नजरअंदाज किया गया । चंद्रवंशी समाज के लिए मायूसी महसूस किया गया विधान परिषद में दो सदस्य रामबली चंद्रवंशी राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य के रूप में है एवं प्रमोद चंद्रवंशी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में है, जबकि राज्यसभा कोई भी सदस्य नहीं है जबकि चंद्रवंशी समाज राजनीतिक रूप से सक्रिय है तथा अपने-अपने दलों में में निष्ठावान नेता के रूप में अपना-अपना पार्टी का परचम लहरा रहे हैं । लेकिन राजनीतिक दल सिर्फ चंद्रवंशी समाज को वोट लेने के लिए एवं राजनीतिक फायदा के लिए नेताओं का इस्तेमाल करते हैं तथा चुनाव के बाद चंद्रवंशी समाज को ठगने का काम करते हैं बिहार सरकार के द्वारा 75% आरक्षण का अधिसूचना जारी किया गया है जो स्वागत योग्य है जिस तरह से बिहार सरकार के द्वारा दलित और महादलित को श्रेणी में बांटा गया है उसी तरह से अति पिछड़ा एक और अति पिछड़ा दो को श्रेणी में बाटा जाए बिहार सरकार के द्वारा जिस जाति को अनुचित जाति में शामिल करने के लिए अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजा गया है उस जाति को अति पिछड़ा एक में शामिल किया जाए जिस राजनीतिक आर्थिक और शैक्षिक रूप से आरक्षण का लाभ मिल सके । राजनीतिक रूप से लोकसभा विधानसभा राज्यसभा एवं विधान परिषद में राजनीतिक भागीदारी के लिए कम से कम सभी राजनीतिक दल चंद्रवंशी समाज को ,आबादी के हिसाब से लोकसभा विधानसभा राज्यसभा विधान परिषद का उम्मीदवार बनाने की अपील की । इस अवसर पर चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश कुमार वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह,डिंपल कुमार ,बबन सिंह,बुधन कुमार,अजय कुमार,रिशु चंद्रवंशी,राजकुमार चंद्रवंशी,संजय कुमार,दीनानाथ चंद्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में आकर जरासंध महाराज  को नमन किया एवं प्रसाद ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।