नशा मुक्ति दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
धीरज गुप्ता (गया)
गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में मगध फिजिकल एकेडमी के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रनिंग, हाई जंप, गोला फेंकवाया गया। जिसमें युवक-युवतियां का रनिंग का टाइमिंग लगाया गया, इसमें लड़का में फर्स्ट विकास कुमार, सेकेंड में संजय कुमार और थर्ड में रंजन कुमार रहा। वहीं, लड़की में फर्स्ट मीना कुमारी 92 नंबर, सेकेंड में जुली कुमारी 78 नंबर और थर्ड में चांदनी कुमारी 64 नंबर लाई है। सभी सफल युवक-युवतियां को मगध फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर राहुल विमल ने मेडल और राशि देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी समेत कई लोग शामिल रही।
No comments:
Post a Comment