Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 24 December 2023

कॉलेज के प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन

 22 लाख की लागत से बने प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन : विधायक, एसडीएम समेत अन्य कई रहे मौजूद




मधवापुर



शुक्रवार को मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधांशु शेखर ने अपने ऐच्छिक कोष से प्रखंड मुख्यालय स्थित राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर-मधवापुर में करीब 22 लाख की लागत से बने विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। ज

इसमें बेनीपट्टी की एसडीएम मनीषा कुमारी, थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल और वरिष्ठ पत्रकार गांधी मिश्र 'गगन' भी शामिल हुए।

मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र का एक महाविद्यालय है, जिसमें भारत नेपाल दोनों देश के बच्चों को सामूहिक उच्च शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सुधार और आधुनिक ज्ञान से छात्रों को आगे बढ़ाते रहे।

 इस प्रयोगशाला के शुभारंभ पर एसडीएम ने कहा कि शिक्षा की नीति भी यही कहती है कि पहले बच्चे प्रयोग करें फिर सीखें । इस आधुनिक भारत में टेक्निकल की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं को इसका लाभ लेना चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य जयमंत मिश्र ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस ओर ध्यान नहीं है, लेकिन विधायक ने अपने ऐच्छिक कोष से इस महाविद्यालय को भवन, मंच और जिम सहित करोड़ों रुपए का सौगात दिया है।

इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, युगल किशोर यादव और रौशन नायक समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।