Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023

सांता क्लॉज़ के ड्रेस में मुदित और ऋतिका ने सैनिटरी पैड का किया वितरण

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी




सदर अस्पताल, मधुबनी में क्रिसमस का आयोजन किया गया, जिसमें मुदित पाठक और ऋतिका सिंह सैंटा क्लॉज के ड्रेस में पूरे अस्पताल में घूमे। मधुबनी के 'पैड मैन' मुदित पाठक और 'पैड वुमन' ऋतिका सिंह ने लेबर रूम, नवजात इकाई, महिला वार्ड, और अन्य वार्ड्स और विभागों में सभी महिला लाभार्थियों को सैनिटरी पैड वितरित किए। सभी विभागों की स्टाफ नर्सेस ने सैनिटरी पैड के सही उपयोग के बारे में सलाह दी । इस आयोजन में कुल 500 से अधिक सैनिटरी पैड वितरित किए गए और 1000 से अधिक लोगों को सैनिटरी पैड के उपयोग के बारे में प्रेरित और सूचित किया गया। मधुबनी के 'पैड मैन' और 'पैड वुमन' की इस पहल के पीछे उनका उद्देश्य है कि वे मधुबनी की सभी महिलाओं और किशोरियों को सैनिटरी पैड प्रदान करें जो इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। जरुरतमंद लोगों को कुछ उपयोगी देने के रूप में क्रिसमस का जश्न मनाना वे यह कर रहे हैं। सदर अस्पताल में इस क्रियाकलाप में लेबर रूम के स्टाफ इंचार्ज माधुरी कुमारी और एसएनसीयू के स्टाफ इंचार्ज ममता कुमारी सहित 20 सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड