Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

मधुबनी ज़िला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल : मुख्य अतिथि होंगी ज़िप अध्यक्ष बिंदु गुलाब

 मधुबनी जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी वनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम आमने- सामने।

- फाइनल मैच 29 दिसम्बर शुक्रवार को खेला जायेगा।

- फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मधुबनी जिला परिषद अध्यक्षा श्री मती बिन्दु गुलाब यादव होंगी ।


मधुबनी

सुरेन्द्र नारायण सिंह

28:12:2023




मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टाऊन क्रिकेट क्लब, मधुबनी बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव टीम के बीच मुकाबला होगा। 

संयोजक कालीचरण ने बताया कि एक महीना से चल रही लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 29 दिसम्बर शुक्रवार को टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी व फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव टीम के बीच खेला जाएगा।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मधुबनी जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु गुलाब यादव होगी।

संयोजक कालीचरण ने बताया कि लीग प्रतियोगिता में टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी, डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल, झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर, सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर , श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी , नन्हें क्रिकेट एकेडमी मधुबनी , टाऊन क्रिकेट कल्ब रेड मधुबनी, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव , हेम चन्द्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया, नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायणपट्टी और टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम भाग लिया।जिसमें झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर, नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायणपट्टी, फ्रेंड्स क्रिकेट कल उमगांव और टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम सेमीफाइनल में पहुंचा।

सेमीफाइनल मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया वहीं टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम ने नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब नारायणपट्टी की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है ।

टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राहुल मेहता व कन्वेनर अनिल कुमार सोनू ने बताया कि लीग प्रतियोगिता उत्कर्ष भाष्कर ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में वेहतरीन प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में शतक जमाया और गेंदबाजी में पंजा भी खोला। 

तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव ने भी   पंजा खोला।

सरोज यादव ने बल्लेबाजी में दो शतक और गेंदबाजी में भी पंजा खोला। 

राहुल महतो ने गेंदबाजी में पंजा खोला।

संजय यादव ने बल्लेबाजी में शतक जमाया।

ऑल राउंडर आदित्य राज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।

संयोजक कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ स्थापना वर्ष 1978 79 से लगातार प्रत्येक वर्ष लीग मैच का आयोजन करबाता आया है। 

2023 सत्र का लीग का फाइनल ऐतिहासिक होगा। फाइनल मैच में सभी पूर्व के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा , जिसके लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।