न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
21:12:2023
दरभंगा : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नाट्य संस्था कलर व्हील,दरभंगा "दरभंगा रंग महोत्सव" का आयोजन मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम के परिसर में करने जा रही है। यह महोत्सव 28-30 December को संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगा। कलर व्हील दरभंगा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज दिनांक- 21/12/2023 को अपराह्न 2:30 बजे मैथिली साहित्य परिषद, दिग्गी पश्चिम में किया गया। इस मौके पर मिथिला ग्राम विकास परिषद के संयोजक नारायण जी चौधरी, थियेटर यूनिट के संस्थापक प्रकाश बंधु, द स्पॉटलाइट थिएटर के संस्थापक सचिव सागर सिंह, महोत्सव संयोजक निकिता गुप्ता मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान प्रकाश बंधु ने मीडिया को बताया कि यह तीन दिनों का थिएटर फेस्टिवल है जो विशेष रूप से रंगमंच और यहां के स्थानीय कलाकारों को समर्पित है। इस महोत्सव में भारत के विभिन्न शहरों के गुणी कलाकारों द्वारा हर दिन अलग-अलग नाटक पेश किया जाएगा, जिसमें पटना, बेगूसराय, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा आदि की टीमें शामिल रहेंगी। नारायण जी चौधरी ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन लोक नृत्य और लोक गायन के साथ होगा। महोत्सव की पहली नाट्य प्रस्तुति "लजवंती" होगी जो कलर व्हील संस्था करेगी। दूसरे दिन बाल रंगमंच, बरौनी की ओर से "मैं और मेरा बचपन" साथ ही विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग, ल.ना.वि.वि की ओर से मैथिली नाटक "पहिल साँझ" की प्रस्तुति होगी। वही महोत्सव के अंतिम दिन नाट्यकृति मंच, पटना
की ओर से "जहांगीर ने कहा था" साथ ही द स्पॉटलाइट थिएटर की ओर से "बादशाहत का खात्मा" की प्रस्तुति होगी। मौके पर कान्फ्रेंस में प्रशांत राणा(अभिनेता), निकिता गुप्ता, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, विक्रम ठाकुर, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार गामी, मिथिलेश कुमार, हुकुमदेव यादव, स्वराज झा, मोहन कुमार, रौशन कुमार, आशु चौधरी आदि मौजूद थे। यह सारा कार्यक्रम इनर व्हील संस्था के सचिव श्याम कुमार साहनी के निर्देशन में सम्पन्न होगा ।
No comments:
Post a Comment