जंगली सूअर के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण और किसान
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सूअर के आतंक से किसानों में आतंक का माहौल व्याप्त है। किसान फसल के साथ घरेलू पशु पर हो रहे जानलेवा हमला से भयभीत होकर भयाक्रांत हैं । यह जंगली सुअर लोगों के आहट को गंध से समक्षते ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर बकरी को अकेला पाते ही मार देते हैं । लदनियां क्षेत्र के बरहा गांव में बीते दो हफ्ते में तीन बकरी को मार देने से बकरी पालकों को भारी क्षति हुई है, वहीं दूसरी ओर आलू के फसल का नुक़सान हुआ है। लोग रात जगी कर फसल को बचाने में जुटे हुए हैं। परंतु फसल बच नहीं पा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अग्रसर नहीं हुआ, तो खेती एवं पशु - दोनों को बचाने में लोग कामयाब नहीं हो सकते हैं और धन और जान दोनों को नुकसान हो सकता है।
No comments:
Post a Comment