Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 17 December 2023

जंगली सुअरों के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण

 जंगली सूअर के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण और किसान 



लदनियां






मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली सूअर के आतंक से किसानों में आतंक का माहौल व्याप्त है। किसान फसल के साथ घरेलू पशु पर हो रहे जानलेवा हमला से भयभीत होकर भयाक्रांत हैं । यह जंगली सुअर लोगों के आहट को गंध से समक्षते ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर बकरी को अकेला पाते ही मार देते हैं । लदनियां क्षेत्र के बरहा गांव में बीते दो हफ्ते में तीन बकरी को मार देने से बकरी पालकों को भारी क्षति हुई है, वहीं दूसरी ओर आलू के फसल का नुक़सान हुआ है। लोग रात जगी कर फसल को बचाने में जुटे हुए हैं। परंतु फसल बच नहीं पा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में अग्रसर नहीं हुआ, तो खेती एवं पशु - दोनों को बचाने में लोग कामयाब नहीं हो सकते हैं और धन और जान दोनों को नुकसान हो सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।