मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम ने जयनगर वूल्व्स क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया
मधुबनी से
सुरेन्द्र नारायण सिंह
मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम ने जयनगर वूल्व्स क्रिकेट टीम को रोमांचक फाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
उच्च विद्यालय वाट्सन के मैदान में सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में जयनगर वूल्व्स क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सत्यम कुमार ने 0 रन,राकेश कुमार ने 55 रन, राहुल ठाकुर ने 13 रन,अजय नायक ने 8 रन, आशीष झा ने 1 रन, अंकित सिंह ने 10 रन,समीर कुमार झा ने 9 रन, सुमित मिश्रा ने 0 रन, समर फैज ने 1 रन और दिलशाद अंसारी ने नाबाद 10 रन बनाया।
मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज शंकर कुमार ने 3 विकेट, नीरज कुमार ने 2 विकेट,मुहम्मद इकबाल, नवनीत कुमार और अंकित झा ने 1 - 1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम 20.3 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। रंजीत कुमार ने 4 रन,मुहम्मद राजा ने 26 रन,क्षितिज ने 22 रन,शंकर कुमार ने 26 रन,नवनीत कुमार ने 10 रन,राहुल स्पार्टन ने 20 रन, नवीन कारक ने 1 रन, अंकित राज ने 2 रन , अंकित झा ने नाबाद 3 रन और मुहम्मद इकबाल ने नाबाद 10 रन बनाया।
जयनगर वूल्व्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज आशीष झा ने 2 विकेट, प्रभात चन्द्रा,अजय नायक, दिलशाद अंसारी,समर फैज और समीर कुमार झा ने 1 - 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के शंकर कुमार को दिया गया।
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शंकर कुमार को होटल किशोर के किशन कुमार के हाथों दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सत्यम कुमार को वार्ड पार्षद मनीष सिंह के हाथों दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मुहम्मद इकबाल को दिया गया।
वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मुहम्मद इकबाल को चिराग पॉइंट के राहुल गुप्ता ने दिया।
विजेता मधुबनी टाइगर्स क्रिकेट टीम को मधुबनी मेडिकल कॉलेज की ओर से मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के हाथों ट्रॉफी और 2 लाख रुपया नकद दिया गया।
उपविजेता जयनगर वूल्व्स क्रिकेट टीम को मधुबनी नगर निगम के चेयरमैन अरुण राय एवं जिला परिषद अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादव के हाथों ट्रॉफी और 1 लाख रुपया नकद दिया गया।
पारितोषिक वितरण समारोह में टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाण्डेय, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, सचिव बिनोद दत्ता, उपसचिव रवि कर्ण, कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, संयोजक प्रदीप यादव, डॉ मंजूर आलम , रियाशत अली,शिव कुमार, राहुल गुप्ता सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment