Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 25 December 2023

बोवार्ड कार रैली का समापन : आशीष-ज्योति को पहला पुरस्कार

 बोवार्ड कार रैली का समापन आज गया में अवार्ड फंक्शन के साथ हुआ



धीरज गुप्ता (गया) 

 




 

गया : बोवार्ड कार रैली बिहार में होने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है जो बिहार की छवि को एक अलग महत्ता देती है। 12 साल से बोवार्ड इस रैली को हर साल करती है।यह रैली भूटान, नेपाल, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, बिहार का बुद्धा सर्किट कई बार कर चुकी है। इंडियन आयल,और एन एस जी, बीपीसीएल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, एयरटेल जैसी संस्था इस रैली को इस बार सपोर्ट कर रही है।

300 किमी की यह रैली राजगीर होते हुए बोध गया जाएगी। बोधगया में अवार्ड फंक्शन होगा। रैली को  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सम्राट चैधरी , पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद , डॉ० अमृता भूषण प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने फ्लैग ऑफ़  किया । यह रैली टीएसडी फोरमेट पर होगी। समय, स्पीड और डिस्टेन्स पर आधारित होती है, जिससे गाड़ी की स्पीड तेज ना हो। इस रैली में हर टाईम चेक पर स्पीड प्रत्येक गाड़ी की चेक की जाती है।

नारी सशक्तिकरण पर काम करने वाली यह संस्था, एसिड अटैक, डोमेस्टिक दुर्घटना, आख की जांच, रेप जैसी घटनाओं पर काम करती है। बारह साल से हो रही इस रैली की विशेष बात यह है कि अब रैली के आर्गेनाइजर  और पार्टिसिपेंट परिवार की तरह हो गये हैं ।

हर साल इस रैली का इंतजार बिहार के लोग करते हैं। बोवार्ड एक मात्र संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय रैली करवाती है। महिला पार्टिसिपेंट ने जब भूटान जाते वक्त हिमालय पर गाड़ी चलाई जहाँ धुंध था ,तब मुझे विश्वास हो गया कि महिलाएं कठिन रैली भी आसानी से कर पायेंगी। मुझे प्रोत्साहन मिला रैली को हर साल करने का  ऐसा बोवार्ड की सचिव अमृता भूषण  ने बताया।

रैली 25 दिसम्बर को वापस पटना लौटेगी। हर साल की तरह इस साल भी रैली 30 प्रतिभागियों और 20 मार्शल्स के साथ प्रस्थान कर कल गहलौर होते हुए बोधगया पहुंची। आज पुरस्कार वितरण प्रेम कुमार द्वारा किया गया जिसमे प्रथम पुरस्कार आशीष - ज्योति को दूसरा विपुल-शारिफ् को और तीसरा डॉक्टर पूनम को मिला ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।