Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 10 December 2023

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार 



जयनगर




मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी परसा के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक कामयाबी मिली है।

गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सहायक उप-निरीक्षक चटक राय मण्डल की अगुवाई में विशेष गश्ती दल द्वारा की गयी कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-298 से 100मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ मोटरसाईकल पर नेपाल से भारतीय  क्षेत्र में लायी जा रही 180 नेपाली शराब बोतल (सौफी 300एमएल) कुल 54 लीटर के साथ एक तस्कर राहुल कुमार,उम्र-22वर्ष, पुत्र -स्वर्गीय बिजली सिंह, गावँ-मनिकपुर, डाकघर- अबापुर, पुलिस थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,बिहार को गिरफ्तार किया गया है। 

जब्त किए गए नेपाली शराब की बोतलों एवं मोटरसाईकल और गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्रवाई हेतु मधवापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। 

इस सम्बन्ध में गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।