12 जनवरी को हुई लूट की घटना में लाईनर का काम करनेवाला एक व्यक्ति गिरफ्तार : डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।इस मौके पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार ने बताया कि बीते 12 जनवरी को संध्या में एक लूट की घटना प्रतिवेदित हुई थी जिसमें चार अपराधी दो मोटरसाईकिल पर सवार पदमा एवं धौड़ी पुल के बीच जयनगर के रजनीगंधा के व्यवसायी के मैजिक से तगादा कर लौट रहे कर्मचारियों से मैजिक गाड़ी रुकवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 360000/-रुपया था। इस संबंध में लदनियाँ थाना कांड संख्या-04/24 दिनांक 12.01.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज किया गया है। लूटपाट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मधुबनी के दिशा निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर वैज्ञानिक तरीके से कांड का उद्भेदन किया गया। तत्पश्चात् कांड के लाईनर अब्दुलाह पे० मो० अहमद हुसैन को खाजेडीह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के कम में अन्य अभियुक्तों का इस कांड में सम्मिलित होने की बात बताया। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त अन्य कांडो में भी शामिल रहने की बात बताये है। गिरफ्तारी के समय घटना में प्रर्युक्त मोबाईल एवं घटना में प्रर्युक्त मोटरसाईकिल एवं लूट के हिस्सा में मिला 11500/-रूपये को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है।
No comments:
Post a Comment