Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 17 January 2024

ग्राम विकास युवा ट्रस्ट द्वारा बाल विवाह एवं बाल तस्करी रोकथाम को लेकर SSB जवानों के साथ जागरूकता बैठक

 ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के द्वारा बाल विवाह एवं बाल तस्करी रोकथाम को लेकर एसएसबी जवानों के साथ जागरूकता बैठक




साभार : सुमित कुमार राउत




मधुबनी जिला के हरलाखी के हरने कैम्प  में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट, मधुबनी एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प प्रभारी ताशी पलदान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह,बाल तस्करी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के जिला समन्यवक अभिषेक चंद्रा ने बाल विवाह,बाल तस्करी की रोकथाम को ले जागरूकता अभियान चलाने के साथ हमारी संस्था सीमा बल के साथ मिलकर बाल विवाह एवं बाल तस्करी मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया, जिस पर हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है। बाल विवाह एवं बाल तस्करी कानून अपराध के साथ समाज के लिए अभिशाप भी है।

इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के जिला समन्यवक अभिषेक चंद्रा,टीम मेंम्बर तारानन्द ठाकुर,सविता देवी,पप्पू कुमार,हरने कैम्प के इंचार्ज ताशी पलदान सहीत दर्जनों एसएसबी के जवान मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।