Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

पिकअप वैन से 4200 बोतल शराब जब्त

 पिकअप से 4200 बोतल शराब जब्त



साभार : सुमित कुमार राउत





मधुबनी जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात्रि एक पिकअप से 4200 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया। उक्त सूचना देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप से नेपाली देशी शराब की खेप कलुआही की ओर आ रही है। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं पु.नि. निर्मल सिंह के साथ कलुआही रामजानकी कुटी के निकट से बीच होकर कलुआही स्कूल चौक आनेवाली सड़क में चूड़ा मिल के निकट मधुबनी की ओर जा रहे पिकअप को रोक कर तलाशी ली तो उसपर 28 बोरों में 4200 बोतल यानी कुल 1260 लीटर नेपाली शराब पाया गया। शराब को जब्त कर पिक अप के चालक मिथिलेश कुँवर,साकिन-नरार,थाना-कलुआही,ज़िला-मधुबनी को गिरफ़्तार किया गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के बयान पर कलुआही थाना में कांड दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड