Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 7 जनवरी 2024

मधुबनी की तेज गेंदबाज काजल कुमारी का SGFI बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन

 मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की तेज गेंदबाज काजल कुमारी का चयन एस जी एफ आई बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में 


खेल जगत और क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष 


 

 मधुबनी

सुरेन्द्र नारायण सिंह




 मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की तेज गेंदबाज काजल कुमारी का चयन एस जी एफ आई बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुई है।

तेज गेंदबाज काजल कुमारी के चयन होने से  खेल जगत और क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।

काजल कुमारी के कोच एवं आरुणि क्रिकेट एकेडमी, बथनाहा फुलपरास के संचालक रवींद्र सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय काजल कुमारी बथनाहा फुलपरास के बेचन मंडल एवं चन्दा देवी की बेटी है, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा की वर्ग 8 की छात्रा है। सात भाई- बहन में सबसे छोटी है। इसके माता और पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हुए काजल कुमारी को क्रिकेट खेलने में बहुत मदद करते हैं। 

मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा , संयोजक कालीचरण ने काजल कुमारी के चयन होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते  हुए कहा है कि जिला क्रिकेट संघ की ओर से स्वर्गीय  नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच 4 फरवरी 2024 के दिन सम्मानित किया जायेगा। 

राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने काजल कुमारी के चयन होने पर कहा है कि  बिहार महिला क्रिकेट जगत की सबसे तेज गेंदबाज काजल कुमारी बहुत जल्द बिहार क्रिकेट संघ की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान पक्का करेगी।

काजल कुमारी के चयन होने पर जिला क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष राहुल मेहता, कन्वेनर अनिल कुमार, चंदेश्वर मिश्रा, पवन झा, सोहन झा, संजीब कुमार झा, मुराद खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, कोच आलोक तिवारी, बेचन चौपाल, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, जितेन्द्र किशोर, श्रवण झा, मिहिर झा, अमर कुमार, संजीव सिंह, अर्जुन सिंह, जय प्रकाश झा, गौरव कुमार पम्मी, निशा भारती, दिव्या भारती, नियाशा कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, सुमन कुमारी, राखी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ,बधाई और आशीर्वाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।