Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

57वां वार्षिक श्रीराम कथा ज्ञान एवं हवन कार्यक्रम का मार्च में होगा आयोजन

 57वां वार्षिक श्रीराम कथा ज्ञान एवं हवन कार्यक्रम का होगा आयोजन




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

26:02:2024



रविवार को स्थानीय गोकुल वली मंदिर के प्रांगण में 57वाँ वार्षिक श्री राम कथा ज्ञान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । 11 मार्च से  19 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम के  निमित्त एक बैठक का आयोजन महंत बाबा विमल शरण महाराज कीदेख रेख में  और विष्णु राऊत की अध्यक्षता में किया गया । 

इस मौके पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि श्री राम कथा के सरस प्रवक्ता स्वामी 

नरेंद्राचार्य महाराज अयोध्या धाम से आ रहे हैं । उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि मन की व्यथा को दूर करने में संतों की सदुपदेश ही अमूल्य जीवन निधि है । घोर कलिकाल में आसुरी वृत्ति का विनाशक संतों की रहनी को अपने जीवन में करनी के रूप में उतरना ही पर्याप्त साधन हैं ।

विष्णु कुमार राउत(अध्यक्ष)


महन्त विमल शरण दास,

सचिव साकेत महासेठ,

मनोज कुमार मुन्ना,सत्यनारायण,

करुणेश चंद्र ठाकुर,सुरेन्द्र कसेरा,हरिलाल प्रसाद,अरविन्द कुमार, लक्ष्मण राउत एवं अशोक कुशवाहा इस बैठक में उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड