Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 6 February 2024

प्रशासन एकादश मधवापुर को 8 विकेट से हराकर MPL आयोजन समिति ने जीता फैंसी क्रिकेट मैच

 प्रशासन एकादश मधवापुर को 8 विकेट से हराकर MPL - आयोजन समिति ने जीता फैंसी  क्रिकेट मैच ।



 ◆◆◆मैच समरी◆◆◆

🔴 फैंसी क्रिकेट मैच।(15/15,ओवर) 

🔴 प्रशासन एकादश मधवापुर v/s MPL आयोजन सीमित

🔴 टॉस- प्रशासन एकादश /पहले बल्लेबाजी

🔴 पहले बल्लेबाजी-

🔴 प्रशासन एकादश /निर्धारित -15 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन  ।

सुशील 36,अमित 31,पंकज कुमार चौधरी (कप्तान) (थानाध्यक्ष मधवापुर) 7 रन,

लोकेश (ssb जवान)5 रन


🔴 गेंदवाजी-◆MPL आयोजन सीमित 

राजेश कुमार (कप्तान)4, बबलू मंडल 3, राकेश नायक 1 विकेट


🔴 लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी

🔴  MPL आयोजन सीमित - 13.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन ।

नरेश नवाद 52, राजेश कुमार 14, राकेश नायक 12, सतेंद्र 12 रन


🔴 गेंदवाजी-प्रशासन एकादश

 अमित और सुशील 1/1विकेट ।


🔴 मैन ऑफ दी मैच

राजेश कुमार 14 रन और 4 विकेट (टीम MPL आयोजन सीमित )

★★★★विजेता-MPL आयोजन सीमित ★★★ 

🔴 MPL आयोजन सीमित(c)राजेश कुमार (mpl अध्यक्ष)

🔴 प्रशासन एकादश (c) पंकज कुमार चौधरी (थानाध्यक्ष,मधवापुर)


🔴 अंपायर-गुड्डू झा और संजीत कुमार

🔴 कॉमेंटेटर- बलराम झा, , स्कॉरर- उपेंद्र राम,ओमप्रकाश

🔴पहला सेमीफाइनल मैच-

7 फरवरी बुधवार - बखरी जलेश्वर(नेपाल) 🆚 कटिहार


🔴दूसरा ■8 फरवरी गुरुवार ◆कर्णाली प्रदेश(नेपाल) 🆚 मुजफ्फरपुर 


रिपोर्ट-MPL-मीडिया प्रभारी प्रभु मिश्रा

====================

MPL-7 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023/24

●●●●●●●●●●●●●●●●●●

टीम प्रशासन एकादश

👇👇👇👇👇👇👇

1. पंकज कुमार कप्तान (थानाध्यक्ष मधवापुर)

2.एसएसबी इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार (उपकप्तान)

3.लोकेश कुमार

4.मुकेश कुमार स्वामी एसएसबी जवान।

5.सुशील कुमार 

6.प्रियांश कुमार

7.राहुल कुमार

8.अमित सिंह

9.विनय

10.अमित सिंह

11.अमित कुमार


टीम MPL आयोजन समिति :-


1.राजेश कुमार (कप्तान)

2.राकेश नायक(उपकप्तान)

3.नरेश पासवान

4.प्रभु मिश्रा

5.बबलू मंडल

6.अशोक मिश्र

7.सतेंद्र कुमार साह

8.अजय सहनी

9.गुरुशरण कुमार यादव

10.संजीतकुमार

11.चंदन कामत

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।