Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 11 February 2024

जदयू के जिला मीडिया प्रभारी बने आलोक कुमार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

11:02:2024





जदयू के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए आलोक कुमार को पुनः जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है । जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत ने कहा कि जिला संगठन के कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हम लोगों का दायित्व है अभी के दौर में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अहम भूमिका निभा रही है । इसे देखते हुए जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार जी को मनोनीत किया गया है । हमें पूर्ण विश्वास है इन दायित्व को पूरी वफादारी के साथ निभाएंगे । वहीं आलोक कुमार ने कहा कि पूर्व में भी हमें जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला था । कोरोना काल में इसका महत्व और भी बढ़ गया था । सभी पार्टी वर्चुअल बैठक रैली कर रहे थे । उस समय भी मैं मीडिया प्रभारी था और सभी प्रखंड से लेकर पंचायत और जिला के माननीय गण वरीय कार्यकर्तागण, नेतागण को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लाकर सभी कार्यक्रमों को सफल रूप से कराने का काम किया है और अध्यक्ष जी को हम विश्वास दिलाते हैं जो यह जिम्मेवारी हमें मिली है पूरी निष्ठा और वफादारी के साथ निभाएंगे और पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे । मीडिया प्रभारी बनने पर आलोक कुमार को  विधायक सुधांशु शेखर, विधायक मीना कामत, विधायक शीला मंडल, सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ,पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, बचनू मंडल, सुनील कुमार यादव, टिंकू कसेरा, सनी सिंह, अविनाश सिंह गौड़,मुन्ना सिंह, लक्ष्मी देवी, सीमा मंडल, सोनी कुमारी, राज किशोर साफी ,केदारनाथ भंडारी, महताब आलम , मोहम्मद आदिब उदयकांत चौधरी ,पप्पू पटेल, श्रीकांत यादव, सुधीर राय ,रामबाबू कुशवाहा, देवदत्त शाह विकास झा  सहित कई लोगों ने बधाई दिया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।