Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 27 February 2024

मधुबनी के लाल डॉ. राजनाथ झा ने "भूकम्प का पूर्वानुमान" विषय पर अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में लहराय परचम

 "भूकम्प का पूर्वानुमान" विषय पर मधुबनी के लाल ने अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में लहराया परचम






रिपोर्ट : उदय कुमार झा

28:02:2024






 इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन  द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान, दीप, (लखनौर) मधुबनी  के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. राज नाथ झा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । ज्योतिष शास्त्र में वैज्ञानिकता विषय पर इनका व्याख्यान सुनिश्चित किया गया । यह सम्मेलन 24 फरबरी से 27 फरबरी तक चेन्नई में हुआ, जिसमें ज्योतिषाचार्य डॉ राज नाथ झा ने भूकम्प के पूर्वानुमान विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिष शास्त्र के संहिता विषयों पर गहन शोध हो तो प्राकृतिक आपदा से भी राष्ट्र की रक्षा की जा सकती है । हजारों वर्ष पूर्व से ही यह ज्ञान हमारे ऋषि वैज्ञानिकों ने भारत को दी है । "भूकम्प का पूर्वानुमान" विषय पर ज्योतिष शास्त्र के द्वारा ये 2014 ई. से शोध कार्य कर रहे हैं । इनके द्वारा की गई भूकम्प विषयक भविष्यवाणी 2015 ई. से सत्य प्रतीत हुई है । इस कार्य हेतु सम्मेलन में डॉ. राज नाथ झा को 'ज्योतिष शिरोमणि  सम्मान' से सम्मानित किया गया । सम्मेलन में देश एवं विदेश के कई गणमान्य ज्योतिर्विद  उपस्थित थे । शुभ चिंतकों में काफी हर्ष है और सभी ने ज्योतिषाचार्य राजनाथ झा को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।