Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

 सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 





साभार : सुमित कुमार राउत

हरलाखी




मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत के मनोहरपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बदहाल सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हिसार दुर्गा मंदिर से गंगौर दुर्गा मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क है, जो मनोहरपुर गांव से बीच होकर गुजराती है, जो वर्षों से जर्जर है। करीब 15 वर्ष पहले पुल का निर्माण कराकर छोड़ दिया गया। कच्ची सड़क है, ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा लगाते हुए सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सड़क नाम मात्र की सड़क है, जिसके होने ना होने का का कोई मतलब नहीं सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे और उतार चढ़ाव होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कच्ची सड़क है, थोड़ी बारिश में ही सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि वाहन तो छोड़िए पैदल चलना दुश्वार हो जाता है। विरोध प्रदर्शन में शामिल धर्मेन्द्र दास, दिनेश साह, लालू यादव, रमेश साह, सुरेंद्र मंडल, दिलीप दास, रमेश साह, बलराम मंडल, राजा पासवान, बटोही, सहनी भोगी सहनी ,श्रवण साफी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड