एसडीओ कार्यालय में अनुमण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, कई बिंदुओ पर चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस बैठक में राशनकार्ड व खाद्यान्न के गुणवत्ता,रसोई गैस,विधुत विभाग एवं स्वास्थ्य संबंधित सहित अन्य समस्याओं का निदान करने पर बैठक में चर्चा किया गया।अनुमण्डल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जनसमस्याओं का निदान को लेकर कार्य किया जा रहा है। आज के बैठक में जो भी मामले उठाये गये हैं, उसे जांच कर कार्रवाई और निदान बहुत जल्द किया जाएगा। निदान हेतू आश्वासन दिया गया है। इस बैठक में डीएसएलआर सुश्री तनिजा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयनगर विपिन आंसु,डॉ. रवि भूषण प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि उद्वव कुँवर,एमएलसी प्रतिनिधि सूर्यनाथ यादव,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह,कांग्रेस के पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अनुरंजन सिंह,कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जयनगर के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह,लोजपा के प्रदीप पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment