जंगली सुअर के हमले में कई लोग जख्मी
साभार : सुमित कुमार राउत
मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव में एक जंगली सूअर ने शनिवार को महिला सहित कई लोगों को जख्मी कर दिया। जख्मी आसिफ अली ने बताया कि दोपहर का खाना खाकर हम लोग अपने-अपने घर में आराम कर रहे थे कि अचानक शबनम खातून के घर में जंगली सूअर घुस गया और उस पर हमला करने लगा। साथ ही, आंगन में खेल रही एक तीन साल की बच्ची खेल रही थी, उस बच्ची को उठाकर पटक दिया। यह देखकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर लोगों ने सुअर को मारने के लिए दौड़ पड़े तो जंगली सूअर ने उन सब पर भी हमला कर दिया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। रौनक प्रवीण के पांव में सूअर ने काट लिया, जिसका इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इसके अलावा मलमल निवासी मोशाहिद हुसैन, ज़फीर अहमद, नूरजहां, आसिफ़ अली, रौनक प्रवीण, शबनम खातून को जख्मी कर दिया।
No comments:
Post a Comment