Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 4 फ़रवरी 2024

CSP संचालक से रुपया लूटने के दौरान अपराधी गिरफ्त में

 सीएसपी संचालक के बैग से रुपया लूटने के दौरान अपराधी को लोगों ने  दबोचा




साभार : सुमित कुमार राउत





मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी चौक स्थित सीएसपी संचालक के बैग से रुपया लेकर भागने के आरोप में मौके पर उपस्थित लोगों ने दौर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम संचालक से बैग छीन कर भागने का प्रयास किया। वहीं आरोपी की पहचान मंटू तिवारी के रूप में की गई है, जो समस्तीपुर जिला के बारिश नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर संचालक मो. रेहान के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि मंटू तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक खैरी बांका के सीएसपी संचालक मोहम्मद रेहान एसबीआई शाखा औंसी से एक लाख से अधिक रुपए निकालकर बैंक से जा रहे थे। इसी दौरान परिसर में पहले से घात लगाए आरोपियों ने रेहान के बैग से निकाल रही राशि को सब्जी बेच रही एक महिला ने उसे रुपया निकलते हुए देखा और हो-हल्ला करने लगा, पर मौके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड