जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक: कई बिंदुओं पर चर्चा
साभार : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए योजनाओं पर संपुष्टि प्रदान करते हुए 6 योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया।जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष-2024-25 बजट बनाने पर ,बढ़ते ठण्ड को देखते हुये शहर में जलाये जा रहे अलाव की स्वीकृति प्रदान करने ,एन०एच० के द्वारा तोड़े गये बॉन्ड्रीवाल को अवशेष भाग में नया बॉन्ड्रीवाल निर्माण करने सैरातों की बन्दोबस्ती करने ,सफाई कर्मचारी को दिये गये ट्राईशूट का भुगतान करने पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, मंजुला देवी, राम अशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता, मंगली देवी, राधा देवी, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment