Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 21 February 2024

बस सेवा हुई ठप : लोगों ने दुबारा शुरू करने की माँग की

 बस सेवा हुई ठप : लोगों ने दुबारा शुरू करने की मांग की




साभार : सुमित कुमार राउत

लदनियां



मधुबनी जिले मे भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनियां प्रखंड एवं नेपाली नागरिकों सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखकर दो दशक बाद बिहार परिवहन निगम की सौगात स्वरूप मिली बस का आवागमन ठप हो गया है। इस एकलौता बस के परिचालन की शुरुआत एक वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक मीणा कुमारी एवं पूर्व परिवहन मंत्री शीला मंडल ने हरी झंडी दिखाकर की थी। प्रखंड के पिपराही से दरभंगा तक प्रतिदिन सुबह में खुलने के कारण सीमावर्ती इलाकों के दोनों देशों के लोगों को जयनगर, मधुबनी, दरभंगा,व पटना निजी कार्य एवं बीमारों

 को इलाज हेतु ले जाने में सहूलियत होती थी। इसके बंद होने से सीमावर्ती इलाकों के लोग एक बार फिर ठगा सा महसूस करने लगें हैं। बस को हरी झंडी दिखाते वक्त मौजूद आरएम शंकरानन्द झा ने कहा था कि यह बस प्रतिदिन पिपराही से दरभंगा के लिए सुबह 06बजे खुलेगी, जो जयनगर तथा रहिका होते हुए 8.30बजे दरभंगा पहुंचेगी। पुनः 09बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी और 12बजे पिपराही पहुंचेगी। उन्होंने बताया था कि पिपराही से दरभंगा के लिए यात्रियों को 126 रुपए एवं लदनियां से दरभंगा के लिए 118 रुपए किराया निर्धारित है, जो निजी बस संचालकों से अपेक्षाकृत कम है। जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा। उक्त अवसर पर जदयू,राजद एवं भाजपा के नेता, कार्यकर्ता सहित हजारों के संख्या में आम लोग उपस्थित थे। परंतु नेता एवं नेताओं के प्रतिनिधियों ने बस सेवा शुरू होने पर जितना बाहबाही लूटा था। वहीं, आज सेवा के बंद होने पर सभी मौन है।

इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने परिवहन मंत्री को मेल भेज कर जनहित में बस सेवा बहाल करने की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।