Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 21 February 2024

तेजस्वी यादव की मधुबनी यात्रा को लेकर राजद नेताओं की बैठक

 तेजस्वी यादव की मधुबनी यात्रा को लेकर राजद नेताओं की बैठक




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

21:02:2024




जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 25 फरवरी को जन विश्वास यात्रा के तहत मधुबनी आएंगे। इस यात्रा का मकसद 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को जनता के बीच रखना है। इसी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव के अध्यक्षता में ग्राम कचहरी भवन रामपट्टी में यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने बताया कि मधुबनी हमेशा संघर्षों की धरती रही है। तेजस्वी यादव परिवर्तन का मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन में मधुबनी जिला भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि 2020 से 2024 तक की सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए। सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि जदयू के भी सभी मंत्रियों और सभी विभागों की जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केवल तीन विभागों की समीक्षा क्यों कराई जा रही है? इससे पता चलता है कि कुछ लोग तेजस्वी प्रसाद यादव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन जनता इनके मनसा को कभी सफल नहीं होने देगी। बैठक में उमेश राम, कुन्दन कुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, सचिन कुमार, अनवर स्माइली, त्रिवेणी यादव उर्फ लालाबाबू, मिथिलेश कुमार (महंत जी), विश्वनाथ प्रसाद, जगनारायण यादव, अशोक यादव पंडौल,मुजाहीर, सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।