डॉ. भीम सिंह को भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर अतिपिछड़ा समाज में खुशी की लहर
रिपोर्ट : उदय कुमार झा(मधुबनी)
19:02:2024
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर भीम सिंह को बीजेपी द्वारा राज्य सभा का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अति पिछड़ा समाज में खुशियों की लहर दौड़ गई है।डॉक्टर भीम सिंह जी को राज्य सभा उम्मीदवार बनाए जाने पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष श्री राम बहादुर चौधरी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि देश के ऊपरी सदन में अति पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे भीम सिंह । वहीं जेडीयू के जिला महासचिव रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि डॉक्टर भीम सिंह जी अति पिछड़ा वर्ग में सबसे अनुभवी नेता हैं।उन्होंने वर्ष 2019 में अपना प्रतिवेदन समर्पित करते हुए रोहिणी आयोग को सुनवाई कर जल्द अपनी रिपोर्ट पिछड़ा वर्ग आयोग को समर्पित करने का अनुरोध किया था तथा तत्कालीन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री भगवान लाल सहनी से भी अनुरोध किया था कि पिछड़े वर्ग के लोगों को तीन भागों में वर्गीकृत कर उचित अधिकार दिलाने का कष्ट किया जाय,जिससे अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी सरकारी सेवा में उचित भागीदारी मिल सकेगी । भीम सिंह को बधाई देते हुए पूर्व प्रमुख डॉ. सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर भीम सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार के 36% लोगों का सम्मान करेंगे।36% आबादी का केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई मंत्री नही है ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।भीम सिंह जी को बधाई देने वालों में अरविंद कुमार चौधरी,दिनेश दिवाकर,मानस मयंक और शेखर सुमन शामिल थे।
No comments:
Post a Comment