न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:02:2024
दिनांक 28 फरवरी 2024 को समय 2 बजे मदरसा भवन इस्लामपुर में 3 मार्च- 2024 को जन विश्वास महारैली गाँधी मैदान पटना मे कलुआही प्रखण्ड की अधिक संख्या में कार्यक्रताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष गुलज़ार अहमद की अध्यक्षता मे किया गया,जिसमें कलुआही प्रखण्ड के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष राजद श्री अजीत नाथ यादव की उपस्थिति हुई। बैठक मे पूर्व प्रमुख कलुआही श्री जीवछ यादव कांग्रेस अध्यक्ष शकील अहमद प्रखण्ड प्रधान महासचिव मिश्रीलाल यादव अवधेश महतो उपेन्द्र ठाकुर, चांद आलम कॄष्णदेव यादव मोहन जी यादव सुरत मुखिया मो० अब्बास राज कुमार शर्मा जितेंद्र सिंह अख्तर अंसारी अरुण दास जयनारायण यादव मो० शमीम आशिक अली पवन कुमार सुमन मो० सद्दाम एवं दर्जनों कार्यक्रता बैठक मे उपस्थित थे । सभी ने गर्मजोशी से कहा सैकड़ों कार्यकर्ता जन विश्वास महारैली गाँधी मैदान पटना में उपस्थित होंगे।
No comments:
Post a Comment