न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:02:2024
रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कोशकापुर दक्षिण पंचायत के नवटोली ग्राम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मानव रहित ड्रोन मशीन से मक्के की फसल पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया संतोष कुमार की मौजूदगी में किया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव । सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने पर एक एकड़ में कुल खर्च ड्रोन मशीन का है । 480रुपया प्रति एकड़ जिसपर विभाग द्वारा 50%अनुदान दिया जा रहा है अर्थात एक एकड़ का छिड़काव करने पे मात्र 240रुपया प्रति एकड़ ही देना पड़ता है। वहीं कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने पर समय और श्रम की बचत होती है। इच्छुक कोई भी किसान अपना आवेदन डीबीटी बिहार.पोर्टल पर जाकर सकते हैं या नहीं समझने पर अपने किसान सलाहकार से संपर्क कर सकते है। बलराम कुमार ने अधिक से अधिक किसानों से आवेदन हो; इसकी अपील किसान भाइयों से किया। मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया,संतोष कुमार ,कृषि समन्वयक बलराम कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार राम किसान नवीन कुमार , नाथो प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह ,अभिमन्यु यादव, सुरेश प्रसाद यादव, निपेंद्र यादव ,रूपक कुमार यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment