Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

भारत-नेपाल का रिश्ता अटूट : डॉ. रामचंद्र पूर्वे

 भारत -नेपाल का रिश्ता अटूट : डॉ. रामचंद्र पूर्वे



मधुबनी 



सुमित कुमार राउत




भारत तथा नेपाल का रिश्ता अटूट है। त्रेता युग से यह रिश्ता चला आ रहा है जब प्रभु श्री राम तथा जगत जननी माता सीता की शादी संपन्न हुयी थी। उपयुक्त बातें पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भारत के बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व बिहार विधान परिषद के उप सभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने जनकपुर में कहीं। उन्होंने कहा कि भले ही नेपाल तथा भारत राजनीति रुप से दो राष्ट्र है, लेकिन भौगोलिक रूप से दोनो में एकरूपता है। भाषा,रीति रिवाज, खान-पान, वेशभूषा समान हैं। सुगौली संधि 1816 से पहले हमारे पूर्वज भी नेपाली ही थे। अभी भी पुराने खतियान में नेपाल का उल्लेख है। डॉ. राम चंद्र पूर्वे ने कहा कि  विगत कुछ वर्षों से भारत-नेपाल के रिश्तों में कमी आयी है, जो चिंता का बिषय है। डॉ. राम चंद्र पूर्वे ने जनकपुर की व्यवस्थित सड़क तथा स्वच्छता पर प्रसन्नता जाहिर की। अपनी धर्मपत्नी के साथ निजी भ्रमण पर आए डॉ. पूर्वे ने जानकी मंदिर, राम मंदिर,धनुषाधाम में पूजा अर्चना किए। जनकपुर आगमन पर डॉ. पूर्वे दम्पति को जनकपुर उप महानगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह ने अपने कक्ष में मिथिला पेंटिंग, तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया।सम्मान कार्यक्रम के दौरान बार्डाध्यक्ष परमेश्वर साह, रघुनाथ साह, प्रभु दयाल जालान सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड