Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 11 February 2024

मधुबनी के जदयू ज़िला उपाध्यक्ष ने ली राजद की सदस्यता

 मधुबनी जदयू ज़िला उपाध्यक्ष ने ली राजद की सदस्यता




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

11:02:2024



केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी के विरोध में एवं राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के द्वारा पंडौल प्रखंड के बिठुआर में जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव उमेश राम के संचालन में ग्राम चौपाल के तहत जनसभा का आयोजन किया गया । सभा स्थल पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष मो. मसलेहुद्दीन को युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा राजद का सदस्यता दिया गया । मिथिला के परंपरा के अनुसार आए हुए अतिथियों प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, धर्मेंद्र कुमार यादव, प्रदेश सचिव अनवर इस्माइली,हरिमोहन यादव, को पाग दुपट्टा से सम्मानित किया गया।

 सभा  संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जब हम नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने जा रहे थे, उस वक्त तेजस्वी यादव ने उनसे एक समझौता किया था कि जब हम लोग सरकार बनाएंगे तो युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे और हमने 4 लाख से अधिक नौकरी दी। 17 साल नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहे तो लोगों को रोजगार नहीं, लेकिन वहीं नीतीश कुमार जब 17 माह राजद के साथ रहे तो युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। 


आसिफ अहमद ने कहा की संविधान के निर्माताओं ने एक आधुनिक भारत की कल्पना की थी पर यह तभी सम्भव है जब हजारों वर्षों से चले आ रहे जातिवादी भेदभाव को खत्म किया जाए। सूचना क्रांति के युग में जनसंख्या का डॉक्यूमेंटेशन और कैटेगराईजेशनन अत्यंत जरूरी है तभी आधुनिक समाज को तीव्र गति से विकसित किया जा सकता है। 

युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा कि  यह कार्यक्रम पूरे जिले में चल रहा है। इसका उद्देश्य है, गांवों के लोगों को जागरूक करना। आज पूरे देश में महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है। केंद्र की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग के लोग ठगा महसूस करने को मजबूर है।

 जिस नीति और नीयत से केंद्र सरकार काम कर रही है ,उससे यह कहा जा सकता है कि जनता को छलावा दे रही हैं ।

 सभा को प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, चंद्रशेखर झा सुमन, आपदा जिलाध्यक्ष संजय यादव, ओमप्रकाश यादव,सचिन यादव,सचिन कुमार चौधरी, अमित यादव, शशि यादव,कामिल अहमद, जक्की अहमद पम्मू, अशोक यादव, मिथिलेश कुमार, नरेश यादव, इरफान शेख, संजीव कुमार यादव, बैधनाथ यादव, जीवछ कामत, अशोक यादव, मनोज शर्मा,  राजेश यादव, कन्हैया यादव, परवेज, नसीम, अभिषेक दास,सुरेंद्र मुखिया, शंकर यादव, अनिल पासवान, मो.आरिफ सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।