Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 15 March 2024

बाल विकास परियोजना द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाल विकास परियोजना बिस्फी के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली 






साभार : सुमित कुमार राउत

बिस्फी




मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बाल विकास परियोजना बिस्फी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली शुक्रवार को निकाली गई । जागरूकता रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, पत्रकार जीवन झा, डॉक्टर मेराज अकरम ,सुनील कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। रैली में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रखंड परिसर से लेकर विद्यापति स्मारक भवन, बैंक चौक, विद्यापति चौक, घजवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीआरसी भवन सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण किया एवं प्रखंड परिसर में आकर  समापन किया गया। कोई मतदान से न छूटे अभियान के तहत क्षेत्र में घूम-घूम कर मेरा वोट मेरा भविष्य, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र हमसे वोट करो गर्व से, सबको यह समझना है वोट सबको गिराना है, छोड़ो सारे अपने काम पहले चलो करो मतदान जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया गया।

लोगों को बताया गया कि अब वोट डालना काफी आसान है,इसीलिए निश्चित रूप से मतदान करें।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

विदित हो कि स्वीप कोषांग, मधुबनी बिस्फी के द्वारा विभिन्न पंचायत के गांव-गांव में कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार कि रैली और पाठशाला का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

इस मौके पर सुषमा साहू, कंचन कुमारी, शारदा कुमारी, सुधीर कुमार मंडल, राकेश कुमार, पुष्पा मेहता, मनोरमा देवी, भावना देवी, जय देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।