Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 19 मार्च 2024

लौकही के अटरी गाँव में अन्नप्राशन का आयोजन

 लौकही के अटरी गाँव में अन्नप्राशन का आयोजन






न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

19:03:2024



लौकही: प्रखंड स्तर पर समुदाय में पोषण संबंधित परामर्श को गति देने के लिए प्रखंड लौकही के अटरी पंचायत में पोषण पखवारा के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में आज अन्नप्राशन का आयोजन आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 155 पर किया गया। इस अन्नप्राशन का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर लोगों के बीच पोषण के विषय में परामर्श के माध्यम से जागरूकता फैलाना और बच्चों के कुपोषण दर में कमी लाना है।


6 महीने तक बच्चों को सिर्फ और सिर्फ स्तनपान एवं 6 महीने के बाद उपरी आहार का परामर्श समुदाय को अन्नप्राशन के माध्यम से दिया गया!


बच्चों के 6 महीने पूरे हो जाने पर 2-3 चम्मच अच्छी तरह से मसला हुआ खाना 2-3 बार देने और धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाने की जानकारी दी गई ।


6-9 महीने तक भोजन की मात्रा में विविधता बढ़ाने एवं अनाज, हरे पत्तेदार सब्जियां, फल, घी, तेल, अंडा, मांस, मछली खिलाने का परामर्श दिया गया ।


9-12 महीने के बच्चों को 1 कटोरी खाना दिन में तीन से चार बार देने एवं आँखों की रौशनी तेज करने के लिए विटामिन A का घोल पिलाया जाना बातचीत की गई ।


इस मौके पर समाज कल्याण विभाग से महिला पर्यवेक्षिका चंद्रकिरण कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, पंचायत की आँगनवाड़ी सेविकाएं रानी कुमारी, पिंकी कुमारी, भारती देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, नसीमा खातून, रूबी कुमारी, सबाना खातून, राज कुमारी देवी, सहायिका शोभा देवी, बेचनी देवी एवं पी आर आई सदस्य वार्ड मेंबर मो एजाज अहमद अंसारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


समुदाय में पोषण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए अन्नप्राशन के माध्यम से एक नया कदम उठाने के लिए यह महत्वपूर्ण अन्नप्राशन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।