Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 10 March 2024

खाद्यान्न भंडारण

 बिहार एवं मिथिलावासियों को मिली सौगात : खाद्यान्न भंडारण की आधुनिक तकनीक से निर्मित स्टील साइलो का दरभंगा में हुआ उद्घाटन 


 केन्द्रीय राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे ने किया उद्घाटन



दरभंगा/पटना:10.3.2024



दरभंगा में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय दरभंगा के अंतर्गत  ग्राम- जोगियारा, जाले में रविवार (10.03.2024) को 50,000 एम.टी. क्षमता वाले नवनिर्मित गेंहू भंडारण साइलो का उद्घाटन अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।

यह साइलो दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जोगियारा रेलवे स्टेशन से पश्चिम लगभग 1800 मीटर दूर (खेसर रेलवे गुमटी के पास) पी. पी. पी. मॉडल पर भारतीय खाद्य निगम के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी से अदानी एग्री लोजिस्टिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।

​साइलो कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर किया तथा साइलो के विद्युत कक्ष में स्थित नियंत्रण प्रणाली का विधिवत बटन दबाकर कॉनवेयर बेल्ट का शुभारंभ किया गया । साथ ही राज्य मंत्री ने गेंहू खरीद केंद्र का भी उद्घाटन किया । इस अवसर पर अजीत कुमार सिन्हा ,कार्यकारी निदेशक(मुख्यालय) द्वारा केंद्रीय मंत्री तथा गणमान्य अथितियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि साइलो के आने से दरभंगा व साथ के जिलों में अनाज भंडारण में काफी सहायता मिलेगी l

इस शुभ अवसर पर डॉ. धर्मशीला गुप्ता, राज्यसभा सदस्य, डॉ. गोपाल जी ठाकुर, लोक सभा सदस्य दरभंगा, डॉ. अशोक कुमार यादव, लोक सभा सदस्य मधुबनी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दरभंगा रमाकांत, हरि सहनी, सदस्य बिहार विधान परिषद और जीवेश कुमार, विधायक जाले सहित अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे ने इस अवसर पर बताया गया कि यह भण्डारण साइलो केंद्र की ओर से मिथिला वासियों को सौगात है  तथा इसके प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में भारतीय खाद्य निगम की अनाजों की भंडारण क्षमता बढ़ेगी, रोजगार सृजन हो सकेगा,  तेजी से अनाज का संचलन होगा तथा राज्य में उत्पादित अनाज के भंडारण में यह बहुत ही मददगार होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा साइलो परिसर में पौधारोपण भी किया गया एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को 10 किलो बैग में खाद्यान्न का वितरण भी किया गया । 

केंद्रीय मंत्री द्वारा साइलो परिसर में स्थापित  गेहूँ खरीदी केंद्र का भी  उद्घाटन किया गया । विदित हो कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत 15 मार्च, 2024 से पूरे बिहार राज्य के सभी जिलों में गेहूँ की खरीद शुरू हो जाएगी तथा गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 2275/- प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानो को भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा ।  यास्थित गणमान्य अतिथियों ने किसान भाइयों को यह सलाह दी कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठावें l

यह साइलो भारतीय खाद्य निगम के साथ निजी- सार्वजनिक साझेदारी मॉडल के तहत निर्मित गेहू भंडारण के लिए साइलो है जो अड़ानी एग्री लोजिस्टिक्स लि. द्वारा डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ओन- ऑपरेट मॉडल के तहत निर्मित किया गया है। दरभंगा स्थित साइलो की भण्डारण क्षमता 50000 मीट्रिक  टन (हेतु 12500 मी.टन X 4 साइलो बिन) है जिसका उपयोग भारतीय खाद्य निगम आगामी 30 वर्षों तक खाद्यान्न का भंडारण हेतु किया जायेगा जबकि साइलो का संचालन निजी संस्था द्वारा किया जाएगा । स्टील साइलो  का मुख्य उद्देश्य फसल कटाई के बाद भण्डारण के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने,  अनाज की गुणवत्ता को संरक्षित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से खाद्यान्न के थोक रखरखाव औ रभंडारण के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता संरक्षित करना है । इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, मुख्यालय नई दिल्ली, विजय पराशर, मुख्य महाप्रबंधक, आंचलिक कार्यालय ( पूर्व), कोलकाता,अमित भूषण, महाप्रबंधक बिहार क्षेत्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

​कार्यक्रम के अंत में विजय पाराशर, मुख्य महाप्रबंधक(कोलकाता) एवं अमित भूषण, महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) द्वारा सभी अतिथियों को उनके आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर  भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र के उप महाप्रबंधक आनन्द कुमार , मण्डल प्रबंधक, मण्डल कार्यालय दरभंगा के संतोष कुमार आदि, क्षेत्रीय कार्यालय पटना से सहायक महाप्रबंधक श्री विजय सिंह, दुर्गेश, कुमार अभिषेक एवं  सिकंदर मांझी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।