जदयू पार्टी के कार्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
बिस्फी :10:03:2024
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नूरचक चौक स्थित जदयू पार्टी के कार्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने की, जबकि बैठक का संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने किया । इस मौके पर संगठन को और मजबूत करने, पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन करने सहित आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
। बिस्फी विधानसभा के प्रभारी मो राजा अली ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को काफी बढ़त मिलेगी. वहीं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को भी आम लोगों तक पहुंचाने का अपील कार्यकर्ताओं से किया. सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मूड में आ जाना चाहिए. वहीं पंचायत स्तर एवं बुथ स्तर पर कमेटी का गठन कर सूची कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मो इफ्तिखार अहमद जिलानी, गणेश कुमार मंडल, राकेश कुमार ठाकुर, अरुण कुमार गिरी, मो मिंटू आदम वारसी, सतीश कुमार मंडल, जांगीलाल मंडल, मो कैफ, कालीकांत यादव, मो अशफाक, रंजीत कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment