Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

मधुबनी पुलिस की सतर्कता से ज्वेलरी शॉप और बैंक लूट की घटना टली : 4 अपराधी गिरफ्तार

 मधुबनी पुलिस को लगातार तीन दिनों से मिल रही है बहुत बड़ी कामयाबी


मधुबनी पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला


जिले के ज्वेलरी शॉप एवं बैंक लुटने से फिर बचा 




बड़ी घटना को अंजाम देने हेतु साजिश रच रहे चार अपराधकर्मियों को रंगे हाथों हथियार के साथ पहले छापेमारी कर उनके मंसूबे को मधुबनी पुलिस ने विफल कर दिया। 




मधुबनी : 02:04:2024



मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मीडिया को बताया कि दो अप्रैल को सूचना मिली कि जेपी कॉलोनी अंतर्गत मोती दास  के मकान में कुछ अपराधकर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार तथा लूट एवं चोरी किए हुए मोटर साइकिल के साथ इकट्ठा हुए हैं । 

 सूचना के सत्यापन करने को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा विशेष टीम गठित किया गया। टीम के पैंथर मोबाइल द्वारा उक्त जेपी कॉलोनी स्थित मोती दास के घर को चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी करना शुरू किया। छापेमारी के दौरान उक्त निर्माणाधीन कमरा में 8 से 9 लोग उपस्थित थे, जो पुलिस बल को देख इधर उधर भागने लगे । परंतु सशस्त्र बल ने खदेड़कर 4 लोगों को पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि शेष 4 से 5 व्यक्ति भागने में सफल हो गए । 


एस पी ने बताया कि पकड़ाए अपराधकर्मी दरभंगा जिला के  

मोo गालिब के पुत्र मोo कैफ अली,  


मोo फिरोज़ के पुत्र 

आशिफ फिरोज, 


मोo शकील के पुत्र मोo अबू बकर सिद्दीकी ।


तीनों अपराधकर्मी  साकिन रामनगर , थाना मनीगाछी जिला दरभंगा के निवासी हैं।


 वही चौथा अपराधकर्मी 

मधुबनी जिला के मोo शमीम का पुत्र असरफ अली उर्फ अमन राजनगर निवासी को गिरफ्तार कर विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी लेने के क्रम में 2 देसी कट्टा,  

6 गोली , 3 मोबाइल, 1बैग जिसमें 690 ग्राम गाजा, 3 लूट एवं चोरी की मोटर साईकिल, दो बड़ा एवं पतला चाकू, एक लोहा का पेंच, एक लोहा का सरसी, एक लोहा का हथौड़ी, दो लोहा का छेनी बड़ा एवं छोटा जब्त किया है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि पकड़ाए गए अपराधकर्मियों ने पूछताछ के दौरान कहा कि सभी लड़के मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं । एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास है। कुछ दिन पहले दिसंबर माह में सकरी थाना एवं भैरवस्थान थाना क्षेत्र में फरबरी महीने में एक - एक मोटरसाईकिल चोरी किए थे  तथा पंडौल थाना अंतर्गत 6 फरवरी को गोली मारकर अपाची मोटर साईकिल लूटे थे। सभी अपराध कर्मियों पर विभिन्न धारा लगाते हुए शस्त्र अधिनियम दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 एसपी सुशील कुमार ने  बताया कि शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सभी जगहों पर जाकर छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि विशेष टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा ।


 टीम में शामिल सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष रोहित, सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार,  भैरवस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, नगर थाना के एसआई शत्रुघ्न कुमार,  एसआई राजा बाबू राय, एसआई लक्ष्मी कुमारी, एसआई रानी कुमारी, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, पैंथर मोबाइल के सुरेंद्र कुमार,  सुबोध कुमार,  तकनीकी कोषांग के शिवशंकर उरांव को पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।